घर में काफी दिनों से चल रहा था आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का खेल, आरोपी हुए गिरफ्तार

इण्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सट्टा लगाने वाले आठ सट्टेबाजों को बीती रात बुधवार को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो रजिस्टर, ताश की तीन गड्डियां, 10270 रुपये और 09 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, थाना क्षेत्र के मोहल्ला तरीन जलालनगर में एक घर में काफी दिनों से सट्टेबाजी का खेल चल रहा था.

बुधवार देर रात मुखबिर ने बताया कि रोजाना की तरह मकान में कुछ लोग इकट्टा हैं, जहां आईपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा है.सदर बाजार पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और निर्देश मिलते ही तरीन जलालनगर निवासी सईद के मकान पर छापा मार दिया.

इस दौरान पुलिस ने सट्टा व जुआ खेला रहे घर के मालिक सईद व इसी मोहल्ले के रहने वाले सादिक, शाहवाज, नूर मोहम्मद, सलमान, मोहम्मद कामरान, हैदर तथा जलालनगर निवासी साजिद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है.