गांधी जी के पुण्यतिथि कार्यकर्म में शामिल होंगे, पीएम मोदी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्र के पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के सूरत  डांडी का दौरा करेंगे सूरत में वे हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्‍तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे साथ ही एक अस्पताल की आधाशिला रखेंगे  न्‍यू इंडिया यूथ कॉन्‍क्‍लेव में युवाओं के साथ चर्चा भी करेंगे

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पीएम डांडी में एक प्रोग्राम में शामिल होंगे वह डांडी मार्च के 80 सत्याग्रहियों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम ऑफिस के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान पीएम सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्‍तार की आधारशिला रखेंगे यहां 25,500 वर्ग मीटर से भी बड़े एरिया में 355करोड़ रुपए की लागत से टर्मिनल भवन का निर्माण किया जा रहा है

ऐसा होगा यह हवाईअड्डा

जानकारी के लिए बता दें सौर ऊर्जा  एलईडी प्रकाश व्‍यवस्‍था के इस्‍तेमाल से यह एक पर्यावरण अनुकूल भवन होगा इसका कार्य पूरा होने पर, 1800 से अधिक यात्रियों की आवाजाही की क्षमता हो जाएगी विमानों की आवाजाही  यात्रियों की संख्‍या दोनों ही रूपों में सूरत हवाईअड्डा वडोदरा एवं अहमदाबाद के बाद गुजरात का तीसरा सबसे अधिक व्‍यस्‍त हवाईअड्डा है