गणतंत्र दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री इमरती देवी नहीं पढ़ पाईं भाषण

26 जनवरी 2019 की सुबह जब पूरा देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा था उस समय मध्यप्रदेश के ​ग्वालियर जिले में ऐसा वाक्या हुआ, जो देशभर की सुर्खियां बन गया। सोशल मीडिया में वायरल हुआ सो अगल।

दरअसल, ग्वालियर जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कांग्रेस सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थीं, लेकिन जब उन्होंने भाषण देने के लिए माइक संभाला तो असहज दिखीं। कागज पर लिखा भाषण वे ठीक से नहीं पढ़ पाईं। शुरुआत की एक-दो लाइन पढ़ने के बाद बोलीं कि कलेक्टर साहब पढ़ेंगे और फिर इमरती देवी अपनी जगह जाकर बैठ गईं। यहां देखें Imarti vde republic Day Speech वीडियो

बता दें कि इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा से विधायक और मध्यप्रदेश में 15 साल बाद बनी कांग्रेस सरकार में महिला एवं बा​ल विकास विभाग मंत्री हैं। पिछले दिनों भी इनकी जुबान फिसल गई थीं। राठखेड़ा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं। तब उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कह दिया था कि अब प्रदेश में उनकी सरकार बन गई है। इसलिए जनता का कोई ​लीगल काम नहीं होगा।

भाषण नहीं पढ़ पाने पर दी सफाई

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के भाषण नहीं पढ़ पाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि दो-तीन दिन से उनकी तबीयत खराब चल रही है। चाहो तो आप डॉक्टर से पूछ लो। खैर कोई बात नहीं। कलेक्टर साहब ने भाषण अच्छे से पढ़ा था