क्या हिंदुस्तान में बिक रहे है ये खतरनाक अंडे, जानें क्या है सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मेसेज में दावा किया गया कि दिल्ली से लेकर मुम्बई तक कई शहरों में नक़ली अंडों का कारोबार तेज़ी से फैल रहा है

इस मेसेज के साथ नक़ली अंडे बनाने का एक वीडियो भी शेयर किया गया,  पड़ताल की  पता लगाया कि क्या वाकई नकली अंडे होते भी हैं

क्या हिंदुस्तान में बिक रहे हैं नकली अंडे?

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि नकली अंडों ने बाज़ार में अपनी स्थान बनानी प्रारम्भ कर दी है नकली अंडे कैसे बनते हैं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं

क्या है नकली अंडे के वायरल वीडियो में ?

नकली अंडे बनाने का वायरल वीडियो जिस किसी ने भी देखा वो दंग रह गया इसकी पड़ताल की तो नक़ली अंडों के कई  वीडियो सामने आ गए इनमें एक वीडियो में तो एक आदमी से अंडा फूट ही नहीं रहा था ऐसा लग रहा था, जैसे उस आदमी के हाथ में अंडा नहीं, रबर की बॉल हो वीडियो में अंडा फ्राई होने के बाद ऐसा हो गया, जैसी गोंद होती हैएक आदमी ने तो नकली  वास्तविक अंडों में फर्क करके भी दिखाया ये सभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिनके आधार पर दावा किया गया कि बाज़ार में नकली अंडे बेचे जा रहे हैं

भारत में नकली अंडा महंगा पड़ता है  मुर्ग़ी पालना सस्ता 
इन सभी वायरल वीडियो  उसके साथ किए जा रहे दावे की सच्चाई का पता लगाया सबसे पहले Central Poultry Development Organisation की डायरेक्टर से नक़ली अंडों के दावे पर वार्ता की उन्होंने नक़ली अंडे होने के दावे से पूरी तरह मना कर दिया सेंट्रल पॉलट्री डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की डायरेक्टर डॉ कामना ने हमें बताया कि हिंदुस्तान में नकली अंडा महंगा पड़ता है  मुर्ग़ी पालना ही सस्ता है

भारत में नकली अंडो का कोई केस नहीं

महाराष्ट्र के Food and Drug Administration के अधिकारियों ने भी नक़ली अंडे के दावे को अफ़वाह करार दिया FDA के जॉइंट कमिश्नर शैलेश आढाव ने बताया कि हमने तो आज तक कोई केस नहीं देखा कई बार शिकायत आयी लेकिन टेस्ट में कुछ नहीं निकला

जब वायरल वीडियो की  पड़ताल की तो पता चला कि जिस वीडियो के ज़रिए नक़ली अंडे बनाने का दावा किया गया, वो असल में खिलौने बनाने का विडियो है जो अंडे के आकार का होता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के ज़रिए नक़ली अंडों की अफ़वाह उड़ाई गई  कई लोग इसके झांसे में भी आ गए