क्या आप जानते है कि संसार में खाई जाती हैं 6 तरह की ब्रेड

लाइस्टाइल डेस्क कई घरों में हर रोज नाश्ते में ब्रेड खाई जाती है. ये ब्रेड मैदे  गेंहू या कई अन्य तरह के अन्न से भी बनीं हो सकती है. भारतीय रोटी को भी विदेशी ब्रेड का एक रूप ही मानते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादातर राष्ट्रों में ब्रेड खाई जाती है जोकि भिन्न-भिन्न प्रकार से बनाई जाती है. अमी कैप्रिहन से जानिए संसार कितने प्रकार की ब्रेड खाई जाती है.

  1. चपटी, गोल, कॉर्नमील पैटी को वेनेजुएला  कोलंबिया में खाया जाता है. इसे बेक, फ्राय या चारकोल ग्रिल किया जाता है. अंदर ग्रेटेड चीज, ब्लैक बीन्स, एवोकाडो फिलिंग होती है. अरेपा बनाने के लिए खास प्री-कुक्ड कॉर्नफ्लोर, पानी  नमक की आवश्यकता है. ग्लूटन फ्री होती है.

  2. पारंपरिक बेगल को पहले पानी में उबाला जाता है फिर बेक किया जाता है. मूलत: ये पोलैंड की है जो अब संसार के कई राष्ट्रों में प्रसिद्ध है. लंदन की ब्रिक लेन पर चौबीस घंटे उपलब्ध रहती है. अब फ्लेवर्डबेगल भी बन रहा है जिसमें सिनेमन-रेजिन  चॉकलेट चिप डाले जाते हैं.

  3. पारंपरिक ऑस्ट्रेलियन बुश ब्रेड है जिसे कभी कैंपफायर के सुलगते कोयले पर सेका जाता था. अब इसे साधारण ओवन में बेक किया जाता है. इंग्रीडिएंट्स में आटा, पानी, नमक  थोड़ा दूध भी मिलाया जाता है. इसे गीली या सूखी करी के साथ खाया जाता है.

  4. फ्लैट ओवन बेक्ड इटेलियन ब्रेड है जिसमें आटा, तेल, पानी, नमक  ईस्ट डाली जाती है. इसे साइड मील की तरह खाया जाता है. पिज्जा  सैंडविच का बेस भी बन जाती है. इसमें अन्य नमकीन इंग्रीडिएंट्स डाले जा सकते हैं जैसे-ऑलिव. ऑइली होने की वजह से कैलरी ज्यादा होती है.

  5. क्रिस्प  ड्राय ब्रेड के पेंसिल-साइज़ स्टिक्स होते हैं. मूलत: ये इटली की ब्रेड है. फ्लेवर देने के लिए इसमें कई तरह के हर्ब्स, सीड  स्पाइसेस भी डाले जाते हैं. इसे अक्सर सूप के साथ सर्व किया जाता है. गार्लिक ब्रेड या ब्रेड बटर से कहीं ज्यादा पौष्टिक होती है.

  6. खमीर से बनी चपटी ब्रेड है जिसका टेक्सचर बहुत स्पॉन्जी होता है. इसे ‘टेफ’ से बनाया जाता है, जो छोटा गोल अन्न का दाना होता है  इथिओपिया में पाया जाता है. इथिओपियन खाना इंजेरा पर ही परोसा जाता है. इसके ऊपर रसे वाली सब्जियां रखी जाती हैं, फिर खाया जाता है.