कोरोना ने इस देश में मचाई तबाही , हर दिन हो रही 3 हजार मौतें

अमेरिका में कोरोना से अभी तक करीब 3 लाख मौत हो चुकी हैं. जाहिर है ये आंकड़े किसी मुल्क के लिए किसी सदमे कम नहीं है. इतनी जानें लेने के बाद भी कोरोना का कहर अमेरिका में थमने का नाम नहीं ले रहा है.

 

आखिर क्यों अमेरिका में कोरोना मातम बनकर परसा हुआ है? कोरोना ने दुनिया में अगर किसी मुल्क को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, वहां अमेरिका है.

अमेरिका में कोरोना की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे में मौत का आंकड़ा बार-बार 3 हजार के पार जा रहा है. इसके बाद सवाल है कि अमेरिका में कोरोना बेलगाम क्यों है? अब तक के सारे इंतजाम अमेरिका में फेल साबित क्यो हो रहे हैं?