कोरोना को खत्म करने की लिए विकसित हुई 2 नई दवाएं, जानिए कैसे होगा इलाज

एक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के शुरूआती परिणाम के अनुसार इन दवाओं के दुष्प्रभाव कम हैं। इन दवाओं को कमरे के तापमान में रखा जा सकता है जिसके कारण उनका वितरण आसान है।

पहली दवा वायरस के संपर्क में आने से पहले दी जाएगी और टीकों का असर बढ़ाने में मददगार होगी जबकि दूसरी दवा पहले से संक्रमित मानव कोशिकाओं में वायरस को फैलने से रोकेगी। ये पहली ऐसी दवाएं हैं जो संक्रमित होने से तो बचाती ही हैं, साथ ही पहले से संक्रमित हो चुके लोगों के उपचार में मददगार हैं।

वैज्ञानिकों ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों के उपचार के लिए 2 नई दवाएं विकसित की हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल रिसर्च (क्यू.आई.एम.आर.) व बर्घोफर मैडीकल रिसर्च इंस्टीच्यूट के अनुसंधानकत्र्ताओं ने पैप्टाइड-आधारित दवाएं विकसित की हैं .

जिनका फ्रांस स्थित ‘इन्फैक्शियस डिजीज मॉडल एंड इनोवेशन थैरेपीज’ (आई.डी.एम.आई.टी.) केंद्र में हैम्स्टर (चूहे जैसा जानवर) पर परीक्षण किया जा रहा है।