कोरोना की जंग में तबाह होने की कागार पर आया ये देश, पिछले 24 घंटे में मरीजों की कुल संख्या हुई…

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। कोरोना वायरस से जंग के लिए अमेरिका पाकिस्तान को 80 लाख डॉलर रूपये की मदद करेगा।

पाकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक, ‘सर्वाधिक प्रभावित पंजाब प्रांत में अब तक 3,822, सिंध में 2,537, खैबर पख्तुनख्वा में 1,137, बलूचिस्तान में 376, गिलगित-बाल्टिस्तान में 257, इस्लामाबाद में 171 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीरमें 48 मामले सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 869 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,348 हो गई।

रविवार को नौ मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 168 तक पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि सिंध प्रांत में एक ही दिन में सबसे अधिक 8 लोगों की मौत हुई है।