केरल पुलिस हेडक्वार्टर त्रिवेंद्रम में रखा जाएगा ये रोबोट

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को भारत के पहले ह्यूमनॉइड रोबोकॉप का शुभारंभ किया। बता दें इस रोबोट का नाम केपी-बॉट दिया गया है। ये रोबोट केरल पुलिस हेडक्वार्टर त्रिवेंद्रम में रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक केपी-बॉट विजिटर्स की मदद करेगा और उनको उनकी जरुरतों को मुताबिक सही निर्देश देगा।

रोबोट ह्यूमनॉइड रोबोकॉप की तरह काम करेगा। हालांकि ये किसी भी शख्स की जगह काम नहीं करेगा। लेकिन केपी-बॉट बतौर फर्स्ट कॉन्टेक्ट प्वाइंट काम करेगा। इसके साथ ही केपी-बॉट जरूरी डाटा को भी जमा करने का काम किया करेगा जिससे क्वालिटी और परफॉर्मेंस बेहतर किया जा सके।

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) मनोज अब्राहम ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हम रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं जो सूचना सहायता, भौतिक निगरानी और भी कई कार्यों में मदद कर सकते हैं। वहीं केपी बॉट के बारे में मनोज अब्राहम ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ मानव के साथ-साथ आसानी से काम करने में सक्षम है। बता दें कि केरल पुलिस साइबरडोम ने असिमोव रोबोटिक्स के साथ काम करके केपी बॉट को बनाया है।