कृषि कानून को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा अब किसानों के साथ मिलकर करेंगे पूरा…

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए। यह कहना एकदम गलत है कि यह (आंदोलन) राजनीतिक साजिश है।

जिस तरह के शब्द ये लोग किसानों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वो पाप है। किसान का बेटा सीमा पर खड़ा है। किसान देश का अन्नदाता है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह है। किसानों से बातचीत करनी चाहिए। उनकी आवाज सुननी चाहिए और कानूनों को वापस लेना चाहिए।’

इससे पहले कांग्रेस ने किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में सोमवार को केंद्र सरकार एवं भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से बातचीत करनी चाहिए और तीनों ‘काले कानूनों’ को वापस लेना चाहिए। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। कृषि विरोधी कानून वापस लो। किसान बचाओ, देश बचाओ!’

बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से किसान संगठनों को नए दौर की बातचीत के लिए बुलाने की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि सरकार को मौखिक आश्वासन देने की बजाय संसद के जरिए कानून बनाकर किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने यह आरोप भी लगाया कि तीनों कृषि कानून लाना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को खत्म करने की साजिश है।

इस बार कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर देश में नौकरियों जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल किया है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘युवा पर बेरोजगारी की मार, जनता पर महंगाई का अत्याचार, किसान पर ‘मित्रों’ वाले कानूनों का वार, यही है मोदी सरकार।’

अपने ट्वीट के साथ ही राहुल ने एक पोस्ट भी शेयर किया है। इसमें सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के कंज्यूमर पिरामिड हाउसहोल्ड सर्वे के आधार पर बताया गया है कि नवंबर, 2020 में देश में 35 लाख लोगों की नौकरियां छिन गईं। इस सर्वे में नौकरियों पर भारी संकट होने की बात है।

केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन 34वें दिन भी जारी है। किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार मोदी सरकार (Modi Gov ernment) पर हमलावर हैं। आए दिन राहुल गांधी अपने ट्वीट के जरिए कोई न कोई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।