US President Donald Trump (L) shakes hands with North Korea's leader Kim Jong Un before a meeting at the Sofitel Legend Metropole hotel in Hanoi on February 27, 2019. (Photo by SAUL LOEB / AFP) (Photo credit should read SAUL LOEB/AFP/Getty Images)

किम जोंग व डोनाल्ड ट्रम्प की मीटिंग का इन लोगो ने उड़ाया मजाक, जानिए कहा ये…

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  उनके नेता किम जोंग-उन की असैन्यकृत क्षेत्र में हुई मीटिंग को सोमवार को ”ऐतिहासिक”  ”अद्भुत” बताया है

उत्तर कोरिया की आधिकारिक खबर एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि दोनों नेता ”कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर नयी सिरे से सकारात्मक वार्ता करने को राजी हो गए ”

ट्रम्प के शनिवार को ट्विटर पर आकस्मित किम को आमंत्रित करने के एक दिन बाद दोनों के बीच यह मुलाकात हुई थी इस ऐतिहासिक क्षण के दौरान ट्रंप दक्षिण  उत्तर कोरिया को बांटने वाली कंक्रीट की सीमा पर पहुंचे, जहां किम उनका स्वागत करने आए  दोनों ने हाथ मिलाया था फिर दोनों ने साथ में उत्तर कोरियाई क्षेत्र की ओर रुख किया पर कदम रखते ही किम ने तालियां बजाई  फिर एक बार दोनों ने हाथ मिलाया  फोटोज़ खींचवाई

इसके बाद दोनों फिर दक्षिण कोरिया की ओर बढ़े जहां ‘फ्रीडम हाउस’ में दोनों ने मीटिंग की थी केसीएनए ने कहा, ”डीपीआरके  अमेरिका के शीर्ष नेताओं की पनमुनजोम में ऐतिहासिक मुलाकात अद्भुत क्षण था ” उसने बोला कि ट्रम्प के सुझाव पर मीटिंग हुई मीटिंग के बाद ट्रम्प ने किम से बोला था ”मैं सरहद के पार (उत्तर कोरिया में) कदम रख कर सम्मानित हूं दुनिया के लिए यह एक महान क्षण है  यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है ” केसीएनए ने अमेरिकी राष्ट्रपति के उत्तर कोरिया में कदम रखने को ”ऐतिहासिक क्षण” बताया जो ”इतिहास में पहली बार हुआ ”