कश्मीर में बारिश व बर्फबारी, बर्फीली हवाएं चलने से लोग हुए बेहाल

 पहाड़ी राज्यों में बुधवार को नए वर्ष पर पहली बर्फबारी हुई. बर्फीली हवाएं चलने से लोग घरों में दुबके रहे. आंचलिक मौसम विभागों के अनुसार आगामी दिनों में बारिश बर्फबारी के संभावना हैं.

कश्मीर में बारिश  बर्फबारी

प्राप्त जानकारी अनुसार जम्मू व कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश  बर्फबारी से पारे में गिरावट आई है. जवाहर टनल पर बर्फबारी से फिसलन के चलते एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों को रोक दिया गया है. इससे दोनों ओर हजारों छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं. राजोरी  पुंछ जिले को शोपियां से जोड़ने वाली मुगल रोड पहले से ही बंद है. इससे कश्मीर घाटी का राष्ट्र से सड़क संपर्क कट गया है.

हिमाचल में छाए बादल

सूत्रों की माने तो हिमाचल के अधिकतर क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. आठ जनवरी तक प्रदेश में मौसम बेकार बने रहने के संभावना हैं. प्रशासन ने मंडी जिले में बर्फबारी के चलते कमरूनाग, शिकारी देवी में पर्यटकों  श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दी है. लाहौल जिला प्रशासन ने छह जनवरी तक अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में प्रातः काल से ही बर्फबारी होने लगी.