नए वर्ष पर होटल में डांस करते दिखे संजय निरुपम

सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है मोहित कंबोज ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो  एक फोटो को शेयर किया है मोहित ने दावा किया है कि नए वर्ष के मौके पर संजय निरुपम ने जनता को दिखाने  अपनी छवि को अच्छा दिखाने के लिए प्रातः काल मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते हुए फोटो को शेयर किया था, लेकिन सच में संजय निरुपम 31 दिसंबर की रात को होटल में जमकर डांस कर रहे थे

संजय निरुपम के लिए मोहित ने लिखी ये लाइनें
संजय निरुपम का डांस  बप्पा की पूजा करते हुए वीडियो  तस्वीर को साझा करते हुए मोहित कंबोज ने लिखा, संजय निरुपम के दो चेहरे, जनता को दिखाने का चेहरा अलग वास्तविक चेहरा अलग, जनता को बताया कि नववर्ष की आरंभ मंदिर में दर्शन करके की, जबकि नववर्ष की पूरी रात मयखाने में गुज़री

@INCMumbai संजय निरुपम के दो चेहरे
जनता को दिखाने का चेहरा अलग  वास्तविक चेहरा अलग
जनता को बताया कि नववर्ष की आरंभ मंदिर में दर्शन करके की, जबकि नववर्ष की पूरी रात मयखाने में गुज़री. यह वीडियो देखिए pic.twitter.com/biVmRi8FwJ

— मोहित कम्बोज (@mohitkamboj_bjp) January 2, 2019

मोहित के वीडियो पर भड़के संजय
मोहित द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद संजय निरुपम ने अपने ट्विटर पर लिखा है, ‘हां मैंने अपने परिवार  दोस्तों के साथ नए वर्ष का जश्न मनाया, अगर भाजपा के शासन में यह क्राइम है तो गवर्नमेंट को मेरे विरूद्ध मामला दर्ज करना चाहिए ‘

बता दें कि ने कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया था इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय निरुपम की ओर से लिखा गया था कि वह नए वर्ष के पहले दिन मुंबई के सिद्दीविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन करने के लिए गए थे