कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती , जल्द करे आवेदन

अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक तौर पर कमजोर श्रेणियों (ईडब्ल्यूएस), पूर्व सैनिकों (ईएसएम) तथा विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) के सभी पदों / सेवाओं के लिए आरक्षण जहां भी लागू तथा स्वीकार्य हो, वहांमंत्रालयों / विभागों / दफ्तरों / संवर्गों द्वारा तय सरकारी संचार के मुताबिक तय किया जाएगा। ईएसएम के लिए रिक्तियां सरकारी समूह के मुताबिक सिर्फ समूह “सी” पदों के लिए आरक्षित हैं।

 

आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 29.12.2020 आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 31.01.2021 भुगतान करने की आखिरी दिनांक: 02.02.2021 टियर I की परीक्षा- 29.05.2021 से 06.07. 2021 तक होगी।

पे लेवल 8 – 47600 से 151100 रुपये पे लेवल 7 – 44900 से 142400 रुपये पे लेवल 6 – 35400 से 112400 रुपये पे लेवल 5 – 29200 से 92300 रुपये पे लेवल 4 – 25500 से 81100 रुपये परीक्षा के लिए टेंटेटिव रिक्तियां 6506 (Group ‘B’ Gazetted-250, Group ‘B’ Non-Gazetted-3513, Group ‘C’-2743) हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी की हैं। SSC CGL 2020 की अधिसूचना अब आयोग के पोर्टल – ssc.nic.in पर उपलब्ध है।

SSC CGL परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर से आरम्भ हो चुकी है। SSC CGL के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी दिनांक 31 जनवरी, 2021 है। हालांकि, अभ्यर्थी 2 फरवरी, 2021 तक भुगतान कर सकते हैं।

CGL टियर- I परीक्षा: SSC 29 मई से 7 जून के बीच CGL टियर- I परीक्षा का आयोजन करेगा। कर्मचारी चयन आयोग कई मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में विभिन्न ग्रुप ‘बी’ तथा ग्रुप ‘सी’ पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 आयोजित कर रहा है।