कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने खोली कांग्रेस की पोल, बताई 20 से अधिक विधायको की ये बात

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने अपने एक बयान से कर्नाटक की गठबंधन (कांग्रेस और जेडीएस) सरकार को एक बार फिर झटका दिया है। येदियुरप्‍पा ने आज कहा कि राज्‍य की मौजूदा कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार से कांग्रेसी विधायक खुश नहीं हैं।

उन्‍होंने यहां तक भी कहा कि कि 20 से अधिक विधायक किसी भी वक्‍त कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी पहले भी बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।

बता दें कि कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की संयुक्त सरकार है। हालांकि इस सरकार के गठन के बाद से ही यहां सियासी उठापठक जारी है। कई बार कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त और सरकार गिराने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया।

कभी भी कोई निर्णय ले सकते हैं कांग्रेस विधायक’

इधर, येदियुरप्पा ने अपने बयान से फिर गठबंधन सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। येदियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘वर्तमान सरकार से यहां 20 से अधिक कांग्रेस विधायक खुश नहीं हैं। वे कभी भी कोई भी निर्णय ले सकते हैं। प्रतीक्षा कीजिए और देखिए।’

‘पूरे 5 साल चलाएंगे सरकार’

उधर, लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनावों में जाने की तैयारियों को खारिज करते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा था, ‘कुछ अवांछित लोग चुनाव में जाने के बारे में खबरें फैला रहे हैं। कोई चुनाव के लिए तैयार नहीं है। हमने पांच साल तक सरकार चलाने के इरादे से एक गठबंधन बनाया है और हम कार्यकाल पूरा करेंगे।’

सिद्धारमैया बोले थे, सीएम की कुर्सी खाली नहीं

उधर, सीएम के बदलाव की चर्चा को पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी खारिज किया था। जब उनसे पूछा गया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कुछ बदलाव होगा तो कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा, ‘किसी परिवर्तन का कोई संकेत नहीं है। क्यों कोई परिवर्तन होगा? कुमारस्वामी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हैं। राज्य में कुर्सी खाली नहीं है।’