चुनावी दौर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने खोले कांग्रेस को समर्थन देने के छिपे राज़

चुनावी दौर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस से कोई समझौता नहीं किया है, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए अमेठी और रायबरेली में बसपा का वोट कांग्रेस को मिलेगा।

मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर पीएम मोदी पर पलटवार किया। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी सपा-बसपा गठबंधन में फूट डालने चाहते हैं।

आपको बता दें 6 मई यानी कल रायबरेली और अमेठी में होने वाले मतदान में गठबंधन के कार्यकतार्ओं से कांग्रेस को समर्थन देने की मायावती ने अपील की है।वहीँ ये भी कहा “चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे बीजेपी परेशान है।

यह गठबंधन सिर्फ केंद्र में नया प्रधानमंत्री और नई सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यूपी में भी बीजेपी की सरकार को हटाएगा।” उन्होंने कहा, ”23 मई को देश को निरंकुश और अहंकारी शासन से मुक्ति मिल जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पांचवें चरण का मतदान कल यानी 6 मई को होना है. सपा-बसपा गठबन्धन ने रायबरेली और अमेठी से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं।