ऐसे ठग परिवार को दिल्ली पुलिस ने किया अरैस्ट, जानिए पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठग परिवार को अरैस्ट किया है जो इवेंट के नाम पर अपने शातिराना तरीके से रसूखदार लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं गैंग में शामिल महिला समेत 6 लोगों को अरैस्ट किया गया है ये ठग परिवार इवेंट में नेताओं, मंत्री  सेलिब्रिटी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे

Image result for VIP लोगों को ठगता था 'गैंग्स ऑफ हजारीबाग'

साउथ-ईस्ट के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक, ओखला पुलिस स्टेशन में डॉक्टर्स की तरफ से शिकायत दी गई, जिसमे बोला गया एक गैंग ने डॉक्टर्स से इवेंट करवाने के नाम पर ठगी की है अरैस्ट आरोपियों ने चिकित्सक को कहा की हम लोग 7 अक्टूबर को इवेंट करवा रहे हैं जिसका नाम ‘नेशनल हेल्थकेयर एकमे अवॉर्ड्स 2018’ है जो दिल्ली के ओखला इलाके के पांच सितारा होटल में होगा हर चिकित्सक ने 15-50 हजार रुपए इन लोगों को दिए

गैंग के लोगों ने बोला कि इवेंट में यूनियन मिनिस्टर रहेंगे जो आपको अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे लेकिन जब चिकित्सक होटल में पहुंचे तो वहां सिंपल इवेंट था  न ही कोई यूनियन मिनिस्टर वहां पहुंचे थे इवेंट में एक लोकल सिंगर को चीफ गेस्ट के तौर पर पेश किया गया जब लोगों को अहसास हुआ की इनके साथ ठगी हुई है तो फिर इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गैंग के 6 लोगों को अरैस्ट कर लिया

आरोपियों की पहचान गैंग के मुखिया रमेन्द्र कुमार (27) जो एमटेक कर चुका है रमेन्द्र की पत्नी स्वाति प्रिया (27) बीएड किया है, रमेन्द्र के पिता अमृत शाह (49), रमेन्द्र के साले दीपक कुमार (30)  दो दोस्त मोहम्मद सरफराज (28)  मोहम्मद रिजवान उल (28) को अरैस्ट किया इनके पास से एक लैपटॉप, कैश  डॉक्टरों को दी जाने वाली ट्रॉफी के साथ सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं

आरोपियों ने पुलिस को बताया की ये अब तक कई लोगों से ऐसे ही ठगी कर चुके हैं ठग परिवार के मुखिया ने बताया की इन्होंने एक फेक कम्पनी खोल रखी थी जिसका नाम  ‘इंगनिटिड एडुबोर्डस’ के नाम से है इस कंपनी के नाम पर लोगों के पास जाते हैं  नेताओं से अवॉर्ड दिलवाने के नाम पर इवेंट करवाने का झांसा देते हैं  फिर फरार हो जाते हैं ये लोग शिक्षा इवेंट करवाने पर टीचरों से भी ठगी कर चुके हैं

पुलिस ने बताया की 25 डॉक्टरों से इन लोगों ने ठगी की थी जिनसे लाखों रुपये औनलाइन जमा करवाया गया था इनको ये भी बताया गया था इवेंट में बड़े सेलिब्रिटी भी आएंगे मीडिया कवरेज भी होगी जिसको लेकर इन लोगों से पैसा ऐंठा गया, लेकिन अब ये झारखण्ड के हजारीबाग का ठग परिवार के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत अरैस्ट हो चुका हैपुलिस ये पता लगा रही है की ये अब तक कितने  लोगों से ठगी कर चुके हैं  इनके गैंग में कितने लोग शामिल हैं