ऐसी आंखों से लड़कों को करें अपनी ओर अट्रेक्टिव

मस्कारा से आई मेकअप को कंप्लीट लुक मिलता है। आंखें अट्रैक्टिव नजर आती हैं, लेकिन अक्सर मस्कारा लगाते वक्त कुछ महिलाएं गलतियां करती हैं, जिससे आई मेकअप लुक परफेक्ट नहीं मिल पाता है। जानिए, मस्कारा लगाने की सही टेक्नीक।

Related image

इसलिए आज हम आपको अपनी आंखों को खूबसूरत और अट्रेक्टिव बनाने के लिए मस्कारे को लगाने का सही तरीका बता रहे हैं ।

मस्कारा लगाने के आसान टिप्स

1. ज्यादातर महिलाएं मस्कारा लगाते समय पलकों को ऊपर कर लेती हैं, जो गलत तरीका है। हमेशा मस्कारा लगाते वक्त पलकों को नीचे की तरफ रखें। ऐसा करने से मस्कारा पलकों पर ईजिली लग जाएगा।

2. पलकों को घना बनाने के लिए मस्कारा का एक कोट लगाएं। इसके बाद पलकों पर हल्का-सा बेबी पाउडर लगाएं। फिर मस्कारा का दूसरा कोट लगाएं, इससे आईलैशेज ज्यादा घनी और सुंदर दिखेंगी। पाउडर का इस्तेमाल करने से मस्कारा लॉन्ग लास्टिंग भी रहता है।

3.आंखों को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए दो अलग-अलग रंग के मस्कारा का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए ब्लू और ब्लैक कलर का मस्कारा यूज करें। मस्कारा लगाने के लिए लैशेज पर पहले ब्लू मस्कारा का एक कोट लगाएं फिर उसके ऊपर ब्लैक कोट लगाएं इससे आईलैशेज ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।

4. आखिर में जब मस्कारा अच्छे से सूख जाए तो ईयरबड की मदद से पलकों पर एक्सट्रा मस्कारा हटा लें।