एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग पर यात्रियों को पड़ा दिल का दौरा, जानिए ऐसे

दिल्ली से मस्कट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान 973 की भी जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर आपात लैंडिंग कराई गई है. विमान में उपस्थित एक यात्री को आकस्मित दिल का दौरा पड़ गया था. बीमार यात्री को तुरंत गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया. साथ में वायुसेना का एक चिकित्सक भी उपस्थित था.

घटना रविवार रात की बताई जा रही है. यात्री की आयु 33 वर्ष है. रविवार की रात ट्वीट करते हुए पीआरओ डिफेंस गुजरात पुनीत चड्ढा ने बताया, “33 वर्षीय भारतीय यात्री को दिल का दौरा पड़ने के बाद एयर इंडिया के दिल्ली से मस्कट जा रहे विमान 973 को जामनगर एयर फोर्स बेस पर उतारा गया. वायुसेना ने तुरंत रिएक्शन दी. हवाईअड्डे पर विमान को मोड़ने में अधिक समय लगता. मरीज के साथ वायुसेना का चिकित्सक भी था.

उन्होंने बाद में बोला कि मरीज को उपचार के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि अभी तक मरीज का नाम पता नहीं चल पाया है. ऐसा बहुत कम ही होता है जब किसी कमर्शियल विमान की लैंडिंग वायुसेना के बेस पर हो.