एक साल बाद मिला मोहम्मद शमी को वनडे टीम में मौका

विंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों केलिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को की गई। इस टीम में एक साल के बाद मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया गया है। टीम में उन्हें बतौर तीसरे गेंदबाज के तौर पर चुना गया है।

Related image

उनके चयन को लेकर चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का कहना है कि विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजी में विकल्पों की तलास करनी है।प्रसाद ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से कह रहा हूं कि हम विश्व कप का पहला मैच खेलने से पहले अब केवल 18 वनडे दूर हैं इसलिए हमें अपने तेज गेंदबाजों को भी ढूंढने की जरूरत है और इस प्रक्रिया के तहत हमने शमी को चुना है।’

मिल रही जानकारी के मुताबिककप्तान विराट कोहली सभी पांच वनडे खेलेंगे जिन्हें एशिया कप के लिये आराम दिया गया था। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा के श्रृंखला के दूसरे चरण के दौरान वापसी करने की उम्मीद है। मुख्य चयनकर्ता ने यह भी कहा कि धोनी विजय हजारे ट्राफी के नाकआउट चरण में हिस्सा लेंगे और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, ‘वो(धोनी) नॉकआउट में खेलेंगे। अम्बाती रायुडू के बारे में, मुझे पुष्टि करनी होगी।’

उन्होंने हार्दिक पंड्या की चोट के बारे में अपडेट दी जो नवंबर के दूसरे हफ्ते तक उपलब्ध नहीं हो पायेंगे क्योंकि उनके पीठ में चोट है।लाल-गेंद के क्रिकेट में उनके भविष्य के बारे में प्रसाद ने कहा,’यह सब उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा। उचित समय पर ही हम जवाब दे सकते हैं जब वह चोट से उबर जायेगा।’

जानकारी के लिए बता दें कि विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 21 अक्टूबर से खेली जाएगा। सीरीज का पहला मैच गुहाटी में खेला जाएगा।