एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईआरएस अधिकारी के ठिकानों पर छापा, बरामद की बड़ी राशि

एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईआरएस अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी में बड़ी राशि बरामद की है। राजस्थान के जयपुर में एसीबी ने आईआरएस अधिकारी साही राम मीणा के घर पर शनिवार को छापेमारी की थी इस छापेमारी में एसीबी ने पांच लाख रुपए नगद सीज किए थे। लेकिन जब एसीबी ने साही के अन्य ठिकानों पर टीम को छापेमारी के लिए भेजा तो 2 करोड़ रुपए से अधिक नगद बरामद किया गया। एसीबी के एसपी ने बताया कि एसीबी की टीम को साही की अन्य प्रॉपर्टी पर छापेमारी के लिए भेजा गया है, इस मामले में जांच की जा रही है।

एसीबी की छापेमारी में अबतक कुल 2.26 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। जबकि छह लाख रुपए की कीमत के ज्वेलरी भी बरामद की गई है। इसके अलावा पेट्रोल पंप, फ्लैट और अन्य संपत्तियों के भी कागज बरामद किए गए हैं। जिसमे 25 दुकानों , 82 जमीनों के कागज भी छापेमारी में सीज किए गए हैं। आईआरएस अधिकारी के तमाम ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की गई थी।