इस हवाई जहाज़ में लोग खड़े होकर भी करते है सफ़र, जानिए ये है वजह

हवाई जहाज़ का सफ़र यातायात के बाक़ी साधनों के मुक़ाबले सबसे बेहतर माना जाता है हवाई जहाज़ में चढ़ना किसी शान से कम नहीं लेकिन दावा किया जा रहा है कि अब हवाई जहाज़ का सफ़र बिल्कुल बदल जाएगा

सोशल मीडिया पर एक समाचार तेजी से शेयर की जा रही है जिसमें बोला जा रहा है ऐरोप्लेन से जाने के लिए सीट बुक करने की ज़रूरत नहीं होगी आप वैसे ही खड़े-खड़े भी जा सकते हैं जैसे बस या मेट्रो में जाते हैं

जानते हैं क्या है इस दावे की सच्चाई 

इटली की एवियोइंटीरियर्स नाम की कम्पनी ये स्टैंडिंग सीट लाई है इनका नाम है स्कायराइडर 3.0. इस वर्ष अप्रैल में जर्मनी में हुए एयरक्राफ़्ट इंटीरियर एक्सपो 2019 में कम्पनी ने स्टैंडिंग सीट की प्रदर्शनी लगाई थी  तभी से ये चर्चा में हैं

ये स्टैंडिंग सीट प्लेन की सामान्य सीट से बिल्कुल अलग हैं  ये साइकिल की सीट जितनी कॉम्पैक्ट है 23 इंच की ये सीट इकॉनमी सीट से भी कम स्थान घेरती है ऐसे में कम्पनी का दावा है कि इन सीटों का स्लिम डिज़ायन इकॉनमी क्लास में यात्रियों की संख्या बीस फीसदी तक बढ़ा देगा