इस महीने से कम हो जायेगा आपके TV का बिल, लेकिन कैसे जानें पूरा सच

केबल और DTH ऑपरेटर्स के लिए TRAI का नया फ्रेमवर्क 1 फरवरी से लागू हो गया है। कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक अपने पैक्स या प्लान को सब्सक्राइब नहीं किया है, लेकिन फिर भी यूजर्स की सर्विसेज अभी भी स्मूद चल रही हैं।

साथ ही किसी तरह का ब्लैकआउट भी नहीं किया गया है। इन नए नियमों के तहत यूजर्स को अपने मुताबिक, चैनल्स का चुनाव करना है। इससे वो अपने मासिक टीवी बिल्स पर लगाम लगा पाएंगे। उन्हें उतना ही पैसा देना होगा जितने चैनल वो देखना चाहते हैं।

कई यूजर्स यह भी जानना चाह रहे होंगे कि TRAI के नए नियमों का उनके मासिक बिल पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में दे रहे हैं।

सभी ऑफपरेटर्स का मासिक बेस सब्सक्रिप्शन 100 चैनल्स के लिए 130 रुपये है। इस पर 18 फीसद GST लगाई जाएगी जिसके बाद यह राशि 153 रुपये हो जाएगी।

अगर कोई भी यूजर्स 100 चैनल के बाद कोई चैनल एड करते हैं तो उन्हें 25 चैनल्स के लिए 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

TRAI ने चैनल्स की कीमत 19 रुपये तक रखी है। हालांकि, यह ध्यान रखने वाली बात है कि एक HD चैनल को दो SD की तरह काउंट किया जा रहा है।

ऐसे में कुछ चैनल्स की कीमत ज्यादा हो सकती है। दूरदर्शन जैसे कुछ चैनल्स के लिए यूजर्स को कोई शुल्क देने की जरुरत नहीं है।

Airtel, Dish, Tata Sky समेत कुछ केबल ऑपरेटर्स ने अपनी वेबसाइट पर हर चैनल का अलग प्राइस रखा है। यूजर्स इनमें से अपने मुताबिक चैनल को चुन सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स इन ऑपरेटर्स द्वारा दिए जाने वाले प्लान्स को भी ले सकते हैं।