इस गांव में हर शख्स की होती है 2-2 शादी, कहा -मिलता है ये सुख

इस गांव में दूल्हे की पहली शादी के बाद लोग उसकी दूसरी शादी करवाते हैं। दूसरी शादी करने के पीछे कोई मामूली वजह नहीं है।
यहां इस गांव में पहली शादी से कभी भी किसी की संतान नहीं हुई है। इसलिए गांव के लोग दूल्हों की दूसरी शादी करवाते है।

इस बारे में गांव वालों का मानना है कि दूसरी पत्नी से ही संतान सुख मिलता है। गावं के लोग इस परंपरा को खुदा की मेहर बताते हैं और खास बात यह है कि इस गांव में पहली पत्नी को अपने पति की दूसरी पत्नी ये कोई समस्या नहीं होती।  यहां इस गांव में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी पहली पत्नी के होते हुए दूसरी से शादी नहीं की और इन लोगों की कोई संतान नहीं है।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक छोटा सा गांव हैं देरासर इस गांव में महज 70 मुस्लिम परिवार ही रहते हैं। इस गांव में शादी की परंपरा बेहद निराली है। यहां हर आदमी को दो शादियां करनी ही पड़ती है।
दुनिया में कई ऐसे रीति रिवाज हैं जिस पर लोग यकीन नहीं कर पाते। हमारे देश भारत में भी ऐसा एक गांव है, जहां हर आदमी को दो शादियां करनी पड़ती हैं। दो शादियां करना इस गांव के लोगों का शौक नही मजबूरी होती है। जानिए हैरान करने वाले गांव की कहानी।