इस इम्तिहान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 05 सितबंर से प्रारम्भ

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर द्वारा आईआईटी  आईआईएससी में पोस्टग्रेजूएट कोर्स के लिए संयुक्त प्रवेश इम्तिहान (जैम) 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह इम्तिहान छह विषयों में आयोजित की जाएगी. सबसे खास बात यह है कि यह इम्तिहान बायोलॉजिकल साइंस में नहीं कराई जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस इम्तिहान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 05 सितबंर से प्रारम्भ कर दी जाएंगी. उम्मीदवार 08 अक्टूबर की शाम 5 : 30 बजे तक ही आवेदन कर सकेंगे. जैम इम्तिहान का आयोजन 09 फरवरी, 2020 को विभिन्न केंद्रो पर अयोजित की जाएगी.

परीक्षा का समय :
उम्मीदवारों की इम्तिहान दो सत्रों में आयोजित होंगी.
पहली इम्तिहान प्रातः काल 9 : 30 से दोपहर 12 : 30 बजे तक
दूसरी इम्तिहान दोपहर 2 : 30 से शाम 5 :30 बजे तक

परीक्षा का पैटर्न :
जैम इम्तिहान में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. जोकि तीन पैटर्न के होंगे. बात दें कि जैम इम्तिहान में प्राप्त स्कोर को एनआईटी, आईआईईएसटी, शिबपुर, एसएलआईईटी पंजाब आईआईएसईआर आदि अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाएं.