इंडोनेशिया में अनाक ज्वालामुुखी की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी

 इंडोनेशिया में जावा और सुमात्रा के बीच सुंडा क्षेत्र में स्थित अनाक क्राकाटोआ ज्वालामुुखी की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता के स्तर में इजाफा किया है और इसके बाद लोगों तथा प्रशासन को अधिक एहतियात बरतने को कहा गया है।

समाचार पत्र जकार्ता पोस्ट के मुताबिक प्रशासन ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को इस ज्वालामुखी के तीन किलोमीटर के दायरे में नहीं आने की हिदायत दी है। पिछले कईं दिनों से ज्वालामुखी में गैस उत्सर्जन और विस्फोट जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को ज्वालामुखी में हुए जोरदार विस्फोट के कारण कईं सौ मीटर ऊंचाई तक धूल और धुएं के गुबार छा गए थे और इसके बाद समुद्र्र में चट्टानें खिसकने से जबर्दस्त सुनामी आई थी जिसकी चपेट में आकर 430 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 1500 के आसपास घायल हैं।