आज से प्रारम्भ हुआ संसद का बजट सत्र

 गुरूवार यानि आज से संसद का बजट सत्र प्रारम्भ हो रहा है ये इस वर्तमान लोकसभा का आखिरी संसद सत्र है बता दें इस बार लोकसभा चुनावों के चलते आम बजट की स्थान अंतरिम बजट पेश किया जाना है अरुण जेटली की गैरमौजूदगी में वित्त मंत्रालय का प्रभार देख रहे पीयूष गोयल इस बार का अंतरिम बजट पेश करेंगे

सरकार को घेरेगा विपक्ष

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गवर्नमेंट का आखिरी सत्र है, ऐसे में विपक्ष इस गवर्नमेंट को कई मुद्दों पर घेरेगा, जिसमें राफेल मुख्य मुद्दा रह सकता है प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार बजट में इनकम टैक्स छूट सीमा बढ़ाने, गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना  किसानों के लिए सहायता पैकेज सहित कई तरह की लोक लुभावन घोषणाएं की जा सकती हैं परन्तु आगामी बजट सत्र के दौरान नयी गवर्नमेंट के सत्ता संभालने तक चार माह के खर्च के लिए लेखानुदान को ही मंजूरी दी जाएगी

बताया जा रहा है की इस बार गवर्नमेंट की योजना किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी सहित कई वर्गों के लिए कई अहम घोषणा करने की है. गवर्नमेंट केसूत्रों का दावा है कि संविधान में कहीं भी अंतरिम बजट का कोई उल्लेख नहीं है. फिर जब नयी गवर्नमेंट को पुरानी सरकारों के फैसलों पर रोक का अधिकार है तो इस पर बिना वजह टकराव खड़ा किया जा रहा है.