आग की चपेट में आई पेरिस में आठ मंजिला बिल्डिंग, सात लोगों की मौत

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित एक बिल्डिंग में सोमवार रात आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग घायल भी हैं। फायरफाइटर्स की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। घटना में करीब 27 लोग घायल हैं जिसमें तीन फायरफाइटर्स भी शामिल हैं। हादसे के बाद राहतकार्य में लगे रेक्‍क्‍यू वर्कर्स का कहना है कि घटनास्‍थल का नजारा किसी हिंसा जैसा लग रहा था और इस पर एक पल को यकीन करना भी मुश्किल हो रहा था। आग की किस वजह से लगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

पर्यटकों के बीच मशहूर है जगह

दमकल विभाग की मानें तो घटना में मारे जाने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है। बिल्डिंग आठ मंजिल की है जिसकी सातवीं और आंठवीं मंजिल पर आग लगी हुई है जोकि अभी तक बुझी नहीं है। आग की वजह से आसपास की बिल्डिंग्‍स में रहने वाले लोगों को भी धुंए से नुकसान पहुंचा है। उन्हें भी बचावकर्ताओं द्वारा बिल्डिंगों से बाहर निकाला गया है। मंगलवार सुबह तक घटनास्थल पर करीब 200 दमकलकर्मी मौजूद थे। जिस जगह पर आग लगी है वह टूरिस्‍ट्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। यहां पर एफिल टॉवर का दूर से नजारा करने वाला ट्रोकाडेरो स्थित है। इसके अलावा पार्क डेस प्रिंसेज जिसे का होम स्‍टेडियम माना जाता है, वह भी यहीं पर है। इन सबसे अलग यहां पर कई दुकानें और रेस्‍टोरेंट्स भी हैं जहां पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ रहती है।