अमेरिका को हराने के लिए चीन ने तैयार किया ये बड़ा हथियार, छोड़ने की दी धमकी

जे-20 लड़ाकू विमान बनाने वाले चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री गु्रप के चीफ डिजाइनर वांग हैफेंग ने पूर्व में ही इस बात की पुष्टि की थी कि चीन ने अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर काम करना शुरू कर दिया है।

 

वर्ष 1997 में चीन ने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने की शुरुआत की थी। हालांकि इस पीढ़ी के पहले विमान चेंगदू जे-20 ने वर्ष 2011 में पहली बार उड़ान भरी और वर्ष 2017 में इसे वायुसेना में शामिल किया गया।

हांगकांग के साउथ चाइना मार्निग पोस्ट द्वारा बुधवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान के निर्माण में अमेरिका सबसे आगे चल रहा है और उसकी वायुसेना ने कुछ दिनों पहले ऐसे विमान के प्रोटोटाइप का परीक्षण भी किया था। बता दें कि अमेरिका के पास फिलहाल पांचवीं पीढ़ी के दो लड़ाकू विमान हैं। लॉकहीड मार्टिन एफ-22 और एफ-35।