अब ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देगी फ्री में हेल्थ चेकअप की सुविधा, जानिए कैसे…

केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों के हितों से संबंधित एक बिल पास किया है. कैबिनेट ने बुधवार को हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड बिल 2019 को मंजूरी दे दी. इस कानून के लागू होने के बाद कंपनियों को अपने कर्मचारियों का सालाना हेल्थ चेकअप करना जरूरी होगा.

इसके अतिरिक्त कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए कैंटीन और उनके बच्चों के लिए झूलाघर (क्रेच) की सुविधा देनी होगी. श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि सरकार का अहमियत मजदूरों की हितों का ध्यान रखना है.

सरकार ने 3 श्रम कानूनों को मिलाकर ये एक कानून बनाया है. इस कानून से 40 करोड़ कामगारों को लाभ होगा. गंगवार ने बताया कि नए बिल में 178 रुपये रोजाना की मजदूरी हर महीने की तय तारीख को देने का प्रावधान किया है.

अब इस बिल को दो से तीन दिन के अंदर लोकसभा में पेश किया जाएगा. बता दें कि बिल में कर्मचारियों को अब अपॉइंटमेंट पत्र देना महत्वपूर्ण कर दिया गया है. स्त्रियों के लिए कार्यका टाइम प्रातः काल 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच ही रहेगा.