अब नेपाल में जाने से पहले कराना होगा ये टेस्ट, जानिए ये है वजह

शिमला से नेपाल जा रही एक यात्री बस बुधवार प्रातः काल शारदा नगर में अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. गनीमत रही कि बस पानी में डूबी, नहीं  तो बड़ा एक्सीडेंट होने कि सम्भावना था.

Image result for नेपाल

बस में 36 लोग सवार थे. पुलिस व पब्लिक ने किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकाला. सभी घायल हो गए हैं.  उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

एक प्राइवेट बस बुधवार को 36 नेपाली यात्रियों को लेकर शिमला से नेपाल जा रही थी. बस प्रातः काल करीब आठ बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के शारदा नगर में पहुंची. बताया जाता है कि शारदा नगर में पुल से पहले इस बस को सामने से एक दूसरी बस ने ओवर टेक किया. इससे चालक का संतुलन बिगड़ गया व बस अनियंत्रित होकर शारदा नहर में चली गई.

हालांकि गनीमत रही कि बस पानी में डूबी नहीं, अन्यथा एक बड़ा एक्सीडेंट होने कि सम्भावना था. सूचना पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया. चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए व ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला. हादसे में सभी यात्री चोटिल हो गए हैं. उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. बाद में पुलिस ने किसी तरह बस को नहर से बाहर निकलवाया.