अब कल से दिन होने लगेंगे छोटे, जानिए ये है वजह

वेधशाला की ओर से यह भी बताया गया कि 23 सितंबर को दिन-रात बराबर होंगे. 21-22 जून को उज्जैन में सुर्योदय प्रातः काल 5.42 बजे  सूयार्स्त शाम 7.16 बजे होगा.

21 जून को दिन सबसे बड़ा 13 घंटे 34 मिनज जबकि रात 10 घंटे 26 मिनट की होगी. आज दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर लोग शंकु यंत्र के माध्यम से परछाई को गायब होते देख सकेंगे.वेधशाला में ही इस घटना को देखने की व्‍यवस्‍था की गई है.