अफीम की खेती के लिए अब करना होगा ये काम, जानकर छूटे लोगो के पसीने

अभियान के दौरान मुख्य रूप से सिकिद पंचायत के चेतमा, सिकिद सिन्दवारी, दुधारी व राजगुरवा गांव से सटे पहाड़ तथा जंगली क्षेत्रों में लगाए गए भारी मात्रा में अफीम की फसल को विनष्ट किया गया है.

जबकि दूसरी ओर लोगों को अफीम की खेती नहीं करने की भी सख्त हिदायत दी गई. साथ ही गांव के लोगों को इसके दुष्परिणाम के बारे में भी बताया गया. टीम के साथ सदर थाना प्रभारी लव कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी तथा सैट 44 के जवान भी शामिल थे.

चतरा सदर थाना पुलिस (Police) द्वारा रविवार (Sunday) को अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के सिकिद पंचायत के आधे दर्जन गांवो मे करीब 6 एकड़ भूमि पर लगाए गए अफीम के पौधों को अभियान में शामिल पुलिस (Police) ने नष्ट कर दिया. अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस (Police) पदाधिकारी अविनाश कुमार कर रहे थे.