अपनी खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही ये लड़की

हम अक्सर सोशल मीडिया पर आज कल किसी ना किसी स्टार्स की खबरे और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते देखते हैं। कोई अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आजाता हैं तो कोई अपनी खूबसूरती को लेकर। इसी तरह आज हम आप को एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपने काफी बार उस लड़की को सोशल मीडिया पर देखा होगा और आप में से काफी तो उनके फैंस भी होंगे।

आपने इनकी वीडियोस तो काफी देखीहोगी लेकिन हमे मालूम हैं आप इनका नाम नहीं जानते हैं और ना ये ही जानते हैं की ये खूबसूरत हसीना हैं कहा की। तो टेंशन मत लीजिये हम आप के हर सवाल का जवाब देने ही आये हैं।

खूबसूरती की कोई सीमा नहीं होती और ना ही उसकी कोई परिभाषा होती है। खूबसूरती आंखों का नजरिया और हमारे दिमाग की सोच है। किसी को कोई खूबसरत लगता है तो दूसरे को वो बदसूरत। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला की तस्वीर वाय रल हो गई है, जिसे देखना वाला शख्स उनकी खूबसूरती की तारिफ किए बिना नहीं रह रहा।

आज हम दिखा रहे है एक ऐसी ही लड़की की तस्वीरे जिसको दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियों में गिना जाता हैं । हम जिनके बारे में बात कर रहे हैं उनका असली नाम हैंडी एर्सेल है और आप में से बहुत लोग उन्हें हयात और मूरत के नाम से भी जानते हैं।

हैंडी उर्फ़ हयात का जन्म 24 नवंबर 1993 को हुआ था और वह मूलरूप से तुर्की की रहने वाली हैं। हयात ने फाइन आर्ट में पढ़ाई की है और वह पेशे से एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। बता दें की मूरत के बहुत सारे वीडियो गाने हिंदी वर्जनमें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं और वह सभी देर्शकों द्वारा खूब पसंद किये गए हैं।