अक्षय पात्र फाउण्डेशन परिसर में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करेंगे, नितिन गडकरी

मोदी गवर्नमेंट में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार (23 जनवरी) को नमामि गंगे परियोजना के भीतर मथुरा में व्यापक सीवरेज परियोजना, सीईटीपी जीर्णोंद्धार वृन्दावन में सीवरेज सिस्टम जीर्णोद्धार परियोजना का शिलान्यास करने वाले हैं. गडकरी अक्षय पात्र फाउण्डेशन परिसर में आयोजित की गई एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

इस प्रोग्राम में केंद्र  राज्य गवर्नमेंट के कई मंत्रियों के साथ ही लोकल नेताओं के भी उपस्थित रहने की समाचार आ रही है. इस दौरान लगभग 460 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. परियोजना के तहत जयसिंहपुरा स्थित एसटीपी की नींव रखी जानी है. इसके अतिरिक्त नगर के सभी नालों को भी टेप किया जाएगा. यमुना पार पर बने सीवरेज प्लांट का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा.

इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री जलसंसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, मानव संसाधन विकास मंत्री चिकित्सक सत्यपाल सिंह, यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा, धर्मार्थ काम मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, सांसद हेमामालिनी एवं लोकल विधायक गण भी इस प्रोग्राम के साक्षी बनेंगे. इससे पहले नितिन गडकरी ने 132 करोड़ की लागत से तैयार कीड़ियां गंडियाल परियोजना मंगलवार को लोकार्पण किया था. रावी नदी पर कीड़ियां  गंडियाल दो पंचायतों को जोड़ने वाले अहम् 1210 मीटर लंबे कीड़ियां गंडियाल पुल  आठ किलोमीटर लंबे सड़क संपर्क के लोकापर्ण के लिए नितिन गडकरी जम्मू से कठुआ पहुंचे थे.