
मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं. CM ललथनहवला ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके पूर्व कैबिनेट सहयोगी आर ललजीरलियाना व ललरिनलियाना साइलो जब मंत्री थे तो ‘‘भ्रष्ट’’ थे. ललजीरलियाना प्रदेश के गृह मंत्री थे व उन्होंने 14 सितंबर को त्याग पत्र दिया था.
कांग्रेस पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (डीएसी) द्वारा कारण बताओ नोटिस दिये जाने के बाद उन्हें 17 सितंबर को पार्टी से निकाल दिया गया था. पूर्व मंत्री साइलो के कांग्रेससे हाल में दिए गए इस्तीफे को भी सत्ताधारी पार्टी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है व ये नेता कांग्रेस पार्टी के विरोध में उतर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी ने 2008 में मिजो नेशनल फ्रंट से सत्ता छीनी थी व तब से अबतक काबिज है. बीजेपी ने अभी तक मिजोरम विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीती है.