भारत वापस नहीं भेजने के लिए जाकिर नाइक ने मलेशिया के पीएम को कहा- शुक्रिया

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को हिंदुस्तान प्रत्यर्पित करने के मामले में मलेशिया ने अब तक कोई निर्णय नहीं किया है  इस मामले पर वहां की न्यायालयकोई निर्णय करेगी मलेशिया के एक वरिष्ठ मंत्री ने हिंदुस्तान की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक मीटिंग के दौरान यह जानकारी दी   विदेश मंत्री ने यहां एक मीटिंग में मलेशिया के मंत्री के सामने यह मुद्दा उठाया था मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री एम कुला सेगराम ने बताया कि एक मीटिंग के दौरान स्वराज ने नाइक का प्रत्यर्पण जल्दी करने की अपील की

Image result for भारत वापस नहीं भेजने के लिए जाकिर नाइक ने मलेशिया के पीएम को कहा- शुक्रिया

उन्होंने पीटीआई भाषा को बताया कि वह जाकिर नाइक पर पूछ रही थीं कि क्या मलेशिया से नाइक को प्रत्यर्पित किया जाएगा, ‘‘मैंने बोला कि मलेशिया की गवर्नमेंट ने अब तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है ‘ इस मामले पर फैसला करना मलेशिया गवर्नमेंट ने न्यायालय पर छोड़ रखा है

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले हिंदुस्तान में कथित आतंकवादी गतिविधियों  धनशोधन में वांछित विवादित मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाइक ने वापस नहीं भेजे जाने के लिए मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद का शुक्रिया अदा किया था मलेशिया के अखबारों में बयान छपवाकर धन्यवाद देते हुए जाकिर नाइक ने राष्ट्र का कोई कानून नहीं तोड़ने का वादा भी किया हिंदुस्तान ने औपचारिक तौर पर मलेशिया से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का आग्रह किया था अपने भड़काऊ भाषणों से युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रेरित करने का आरोप लगने के बाद जाकिर 2016 में राष्ट्र से फरार हो गया था

‘मलेशिया के सांप्रदायिक सौहार्द पर मेरा विश्वास मजबूत हुआ’
मलेशियाई अखबारों में छपे बयान में नाइक ने बोला है ‘मेरे मामले को ‘निष्पक्ष’ तौर पर लेने के लिए आपका धन्यवाद पीएम महातिर’ महातिर के फैसला से मलेशिया के न्याय सांप्रदायिक सौहार्द पर मेरा विश्वास  दृढ हुआ है ’ कट्टरपंथी मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने पिछले सप्ताह मलेशियाई पीएम महातिर से मुलाकात की थी इसके बाद महातिर ने साफ किया था कि उनकी गवर्नमेंट नाइक के प्रत्यर्पण की हिंदुस्तान की मांग पर सरलता से अमल नहीं करेगी नाइक को तब तक वापस हिंदुस्तान नहीं भेजा जाएगा जब तक वह उनके राष्ट्र में कठिनाई पैदा नहीं करता

भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) नाइक के विरूद्ध आतंकवादी गतिविधियों  धनशोधन के आरोपों की जांच कर रही है एनआईए ने नाइक के विरूद्ध आतंकरोधी कानून के तहत 2016 में पहला मामला दर्ज किया था नाइक के विरूद्ध बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 2016 में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भी जांच की जा रही है आरोप है कि नाइक के भड़काऊ भाषणों से ही हमलावर प्रेरित हुआ था