बिग बॉस 12: इस हफ्ते घर से बेघर हुआ ये सदस्य

बिग बॉस के घऱ में इस वक्त खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। घर में जबरदस्त ड्रामा हो रहा है। अब फिर से वीकेंड का वार आ गया है और सलमान ने फिर से घरवालों का हिसाब किताब किया है। आखिर कौन इस हफ्ते घर का विलेन रहा और किसने क्या कहा। अब इस हफ्ते घर से बेघर कौन होगा इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए करणवीर बोहरा, श्रृष्टि रोड, सबा खान, उर्वशी, जसलीन मथारू और सौरभ पटेल नोमिनेट हुए हैं।

Image result for बिग बॉस 12: इस हफ्ते घर से बेघर हुआ ये सदस्य

जिसमें से करणवीर और श्रृष्टि पहले ही सेफ हो चुके हैं। अब इनमें से किसी एक को घर से बाहर जाना है। तो आपको बता दें कि इसमें जो सदस्य घर से बाहर जा रहा है वो हैं सौरभ। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक आज घर से सौरभ बेघर हो जाएंगे। सौरभ ने घर में शिवाषीश के साथ एंट्री की थी।

लेकिन हाल ही में बिग बॉस ने जोडियों को तोड़ दिया। सौरभ अब घर से बेघर हो रहे हैं। पिछले हफ्ते नेहा पेंडसे घर से बेघर हुई थी। इसके अलावा घर में जल्द ही वाइल्ड एंट्री भी होने वाली है। फिलहाल देखते हैं कि शो में औऱ क्या क्या धमाल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *