
यहां बता दें कि रसोई गैस के कनेक्शन व गैस सिलेंडर की वितरण व्यवस्था में व सुधार के लिए सरकारी ऑयल विपणन कंपनियों ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिसके अनुसार साझा सेवा केंद्रों को गैस सिलेंडरों की बुकिंग व वितरण करने के लिए अधिकृत किया है साथ ही इन केंद्रों से हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडिया तेल व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एलपीजी कनेक्शनों वगैस सिलेंडर की बुकिंग की जा सकेगी. वहीं इन सभी ऑयल कंपनियों ने गैस के नए कनेक्शन की बुकिंग, रीफिलिंग व वितरण के लिए साझा सेवा केंद्रों के साथ करार किया है.
गौरतलब है कि राष्ट्र में बढ़ती महंगाई के कारण गरीब परिवारों को अपनी आजीविका चलाने में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही हाल में बढ़े गैस के दामों से आम आदमी की जेब पर भी दबाव पड़ा है. यहां बता दें कि इस समय राष्ट्र में करीब तीन लाख साझा सेवा केंद्र काम कर रहे हैं. वहीं ऑयल कंपनियां शुरूआत के समय में एक लाख केंद्रों के साथ यह कार्य प्रारम्भ करेंगी. बताया जा रहा है कि इस नवीन सेवा से अब लोगोंं को गैस कनेक्शन के लिए एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे व उन्हें मात्र 20 रुपए में कनेक्शन फीस देनी होगी व सिलेंडर रीफिल कराने के लिए महज 2 रुपये खर्च करने होंगे.