डोनाल्ड ट्रंप का पुतिन पर बेहद गंभीर आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हत्याओं और जहर देने की घटनाओं में शामिल हो सकते हैं लेकिन ये मामले अमेरिका के नहीं हैं. रविवार रात प्रसारित हुए सीबीएस न्यूज को दिए साक्षात्कार में उन्होंने उत्तर कोरिया, चीन, रूस और उनके खुद के वेस्ट विंग कर्मचारियों और मंत्रीमंडल से अपने संबंधों पर भी चर्चा की.

Image result for डोनाल्ड ट्रंप का पुतिन पर बेहद गंभीर आरोप

पुतिन की आलोचना को लेकर लग रहे आरोपों पर ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं निजी तौर पर उनके साथ सख्त हूं. मेरी उनके साथ बैठक हुई है. वह बहुत ही मुश्किल थी लेकिन बेहतरीन रही.” यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस ने हस्तक्षेप किया था? इस पर वह कहते हैं, मुझे नहीं लगता कि इसमें सिर्फ रूस का ही हाथ था.

ट्रंप कहते हैं, “उन्होंने (रूस) हस्तक्षेप किया लेकिन साथ में चीन भी था और मुझे लगता है कि अन्य देश भी थे और सच कहूं तो चीन बहुत बड़ी समस्या है.” हाल के दिनों में चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध जारी है. अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर आयात शुल्क लगा दिया है.

चीन से बातचीत के बारे में पूछने पर ट्रंप ने सीबीएस न्यूज को कहा, “मेरा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अच्छा तालमेल है. मुझे नहीं लगता कि यह चीज यूं ही जारी रहेगा. मैंने राष्ट्रपति शी को बताया है कि हम नहीं चाहते कि चीन व्यापार और अन्य जरियों से अमेरिका से हर साल 500 अरब डॉलर की कमाई करे. मैं उन्हें बताया कि हम ऐसा नहीं करना चाहते.”

उत्तर कोरिया के संदर्भ में ट्रंप ने कहा कि वह किम जोंग उन के मानवाधिकार उल्लंघनों के बारे में जानते हैं लेकिन उनकी कोशिश से अमेरिका के समक्ष खतरे कम हुए हैं. अपनी पत्नी और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के व्हाइट हाउस में अविश्वसनीय सहयोगियों के मौजूद होने के बयान पर उन्होंने कहा, “मुझे भी ऐसा लगता है. मैं व्हाइट हाउस में किसी पर भरोसा नहीं करता. मैं आपसे सच कहूंगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *