
लेकर आएगी फ्रीमियम मॉडल
कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा व जियो मैग्स जैसे पॉपुलर एप्स को फ्रीमियन मॉडल पर लेकर के जाएगी. इस मॉडल के तहत कंपनी कुछ कंटेंट तो ग्राहकों को मुफ्त में देगी, लेकिन जो भी प्रीमियम कंटेंट है, उसके लिए ग्राहकों को शुल्क देना होगा. इससे इन एप्स का प्रयोग करना महंगा हो जाएगा.
एप्स की मदद से बने थे ज्यादा ग्राहक
जियो के ग्राहक डाटा के अतिरिक्त इन एप्स का बड़ी संख्या में प्रयोग करते थे. इस वजह से इसके ग्राहकों की संख्या में उछाल देखने को मिला था. इन एप्स की मदद से जियो के ग्राहकों को बिना पैसा खर्च किए बहुत ज्यादा टीवी सीरियल, फिल्में व गाने देखने व सुनने को मिल जाते थे.
अन्य कंपनियां भी उठा सकती हैं ऐसा कदम
जियो की देखा-देखी अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी इस तरह का कदम उठा सकती हैं. आइडिया वोडाफोन व एयरटेल भी अपने-अपने एप पर मौजूद कंटेंट पर चार्ज लगा सकते हैं. जियो ने हाल ही में सावन म्यूजिक एप का अधिग्रहण किया था. इसके अतिरिक्त ईरोज के साथ गठबंधन की थी. वहीं राय कपूर फिल्म भी जियो के एप्स के लिए कंटेंट को डेवलप करेगी.
इसलिए लगाने जा रही है चार्ज
रिलांयस जियो अपने मनोरंजन कारोबार से आय अर्जित करना चाहती है. इसके लिए ही वो इस तरह का नए बिजनेस मॉडल पर कार्य कर रही है. लेकिन ग्राहकों पर कंपनी के इस कदम से ग्राहकों की संख्या पर प्रभाव पड़ने की आसार है. जियो के ज्यादातर ग्राहक बहुत ज्यादा कम मूल्य पर मिलने वाली कॉलिंग, डाटा व मुफ्त कंटेंट की वजह से जुड़े हुए थे. अब देखना यह है कि कितने ग्राहक इस नयी सुविधा को लेने के लिए पैसे खर्च करते हैं.