कपिल शर्मा बनेगें गिन्नी हमसफर

कॉमेडियन कपिल शर्मा दिसंबर में विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। फिल्म ‘Son of Manjeet Singh’ की प्रमोशन के सिलसिले में जालंधर पहुंचे कपिल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी तो जालंधर में ही होगी। मेरी और गिन्नी की शादी के लिए 12 December की Date Final हो गई है। जालंधर के होटलों के साथ बुकिंग की बात चल रही है।

Related image

अमृतसर में भी एक बड़ा समारोह होगा। रिसेप्शन मुंबई में होगा।’ उन्होंने कहा,‘जब भी जालंधर आता हूं तो मुङो अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं। कॉलेज, यहां खाने-पीने और घूमने फिरने की यादें फिर से ताजा हो जाती हैं। मैं अपने अपकमिंग प्लान को लेकर बेहद उत्साहित हूं। कम बैक कर रहा हूं, इसमें बस लोगों का पहले जैसा प्यार और साथ चाहिए। फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ का प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 1कपिल ने कहा टीवी पर मैं कम बैक करने जा रहा हूं। शो के नाम और रिलीज डे को लेकर इसी महीने में मीटिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *