आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों पर पत्‍थरबाजी

जम्‍मू कश्‍मीर के बडगाम में सेना और सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर बडगाम के जागू अराइजल इलाके में हुआ था। आतंकियों के मारे जाने के बाद यहां पर स्‍थानीय नागरिकों की ओर से पत्‍थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्‍थरबाजी में न्‍यूज एजेंसी एएनआई की ओबी वैन को खासा नुकसान पहुंचा है। बडगाम के जागू अराइजल इलाके में सेना ने कासो लॉन्‍च किया था। इसके बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई और इसका जवाब सुरक्षाबलों की तरफ से दिया गया।Image result for आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों पर पत्‍थरबाजी

एनकाउंटर को राष्‍ट्रीय राइफल्‍स, सीआरपीएफ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप की तरफ से अंजाम दिया गया है। इस इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी विदेशी हैं। पत्थरबाजों में कई लड़कियां और महिलाएं भी नजर आई है। बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी पत्थरबाजों के निशाने पर सुरक्षाबल नहीं बल्कि मीडियाकर्मी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *