आखिर हमारें बालों का रंग काला ही क्यों होता…?

इस बात को हम सब जानते हैं कि हम सब के शरीर का रंग एक जैसा नहीं होता हैं किसी काला तो किसी का गोरा । मगर फिर भी हम सब के बालों का रंग एक जैसा ही होता है और वो काला । मगर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता हैं । अगर इसको लेकर आपके भी मन में कई सवाल उठ रहे हैं तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं ।

Image result for आखिर हमारें बालों का रंग काला ही क्यों होता...?

आपको बता दें कि, हमारें बालों में मेलानिन तत्व की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती हैं जिसके कारण ऐसा होता है कि उनका रंग काला होता है। जैसे जैसे बालों का मेलानिन कम होता जाता है वैसे वैसे ही उनका रंग भी सफेद होता जाता है।

शायद आपको पता नहीं होगा कि मेलानिन तत्व हमारे बालों की रंगत को सुधारता हैं यदि उसकी मात्रा अधिक हो जाती है तो बाल काले रहेंगे और उसकी मात्रा कम होती हैं बाल सफेद होते हैं ।