अब राहुल गांधी लगाएंगे कुंभ मेले में आस्था की डुबकी

लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को पॉलिटिक्स में उतराने के बाद अब कांग्रेस ने एक  खास प्लान तैयार किया है कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी फरवरी के दूसरे हफ्ते में कुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगाएंगे ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान पहली बार जनेऊधारी राहुल गांधी की पहली तस्वीर दिखाई देगी इस दौरान राहुल गांधी पीली धोती  पीला गमछा पहने कुंभ में पहुंचेंगे राहुल गांधी के कुंभ में लगभग एक दर्जन ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच संगम में डुबकी लगाएंगे

जानकार मानते है कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के करीब 24 % सवर्ण वोटरों को साधने की तैयारी में है  इसलिए राहुल गांधी के कुंभ में डुबकी लगाने के साथ ही कांग्रेस पार्टी अपनी एन्टी हिंदू छवि को समाप्त करने का आखिरी कोशिश करेगी   आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के मंदिर मंदिर जाने सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर में खुद को गैर हिंदू लिखे जाने के बाद उठे टकराव पर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें जनेऊधारी ब्राह्मण बताया था

इस दौरान सुरजेवाला ने राहुल गांधी की जनेऊ पहने हुए फोटोज़ भी जारी की थी   गुजरात चुनाव के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान पुष्कर ब्रह्मा जी मंदिर में पूजा के दौरान राहुल ने खुद को कौल ब्राह्मण बताते हुए अपना गोत्र दत्तात्रेय बताया था कर्नाटक चुनाव में भी राहुल गांधी ने मंदिर मंदिर दर्शन किए थे

लखनऊ में फरवरी में राहुल प्रियंका की कुल 12 रैलियां
राहुल गांधी के हिंदू कार्ड के अतिरिक्त प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार भी उत्तर प्रदेश सेंट्रिक ही रहेगा राहुल गांधी की फरवरी महीने में ही उत्तर प्रदेश में करीब 12 रैली होंगी जिसमें से ज्यादातर में राहुल प्रियंका एक मंच पर दिखेंगे प्रियंका गांधी का सेंटर इस चुनाव में लखनऊ में रहेगा बोला ये भी जा रहा है कि जैसे पीएम मोदी ने 2014 से पहले अमित शाह को महासचिव बनाकर उत्तर प्रदेश का जिम्मा सौंपा था कुछ इसी तरह की उम्मीद राहुल गांधी को भी प्रियंका से भी इस चुनाव में है