युवराज सिंह ने किया अब बड़ा खुलासा, कहा बचपन में…

फिर मैंने क्रिकेट खेलने के बारे में सोंचा. मुझे स्केटिंग और टेनिस काफी पसंद थे. मैं टेनिस में करियर बनाना चाहता था. मैंने अपनी मां से रैकेट मांगा था और उन्होंने मेरे पिता से इसके लिए कहा. पिता थोड़े नाराज हुए, लेकिन उन्होंने उस समय करीब 2500 रुपये का रैकेट लाकर दिया.’

 

‘ मैं पहले टेनिस खेलना चाहता था. इसी वजह से मेरे पिताजी ने मुझे टेनिस का रैकेट लाकर भी दिया था. लेकिन वो टूट गया और इसके बाद मैंने अपने पिता से डर के कारण नया रैकेट मांगने नहीं गया.

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह ने अपने बचपन के समय का एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया है. युवी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो क्रिकेट में नही, बल्कि टेनिस में नाम कमाना चाहते थे. इसके लिए उनके पिता ने उन्हें रैकेट भी लाकर दिया था.