YouTube ने अचनाक से अपना लोगो किया ब्लैक, ये है वजह

अमेरिका के मिनसोटा में कुछ पुलिस अधिकारियों ने एक अफ्रीकी को मार डाला। उसके घुटने के नीचे गला दबाए जाने के बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, लेकिन पुलिस वालों को उसपर जरा भी दया नहीं आई। इस घटना के बाद मिनियापोलिस के खिलाफ हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।वीडियो स्ट्रीमिंग साइट YouTube ने अचनाक से अपना लोगो ब्लैक कर दिया है। बता दें कि YouTube ने ये एक तरह के विरोध के रूप में किया है।

अपने लोगो को बदलने को लेकर जानकारी देते हुए YouTube ने ट्विटर पर लिखाा कि ‘हम नस्लभेद और हिंसा के खिलाफ एकजुटता से खड़े हैं।’ जब हमारी कम्युनिटी के सदस्यों को तकलीफ होती है तो हम सबको तकलीक होती है।’