कम हुई कोरोना की रफ्तार, मरीजों की संख्या जानकर चौक जायेंगे आप

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर 35,16,997 हो गए हैं।

वहीं, कोरोना वायरस के कारण अभी तक कुल 2,74,390 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में चल रहे कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की कुल 18,29,26,460 डोज दी जा चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3,78,741 मरीज ठीक हुए हैं।

हालांकि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हुई है। बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस की वजह से 4106 लोगों की जान गई है।

देश में कोहराम मचा रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब कुछ कम होती हुई नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के तीन लाख से कम केस मिले हैं।