सोना खरीदना हुआ आसान , कीमत जानकर चौक जाएंगे आप

जुलाई के अंतिम कारोबारी दिन (30 जुलाई) शुक्रवार को सोने-चांदी के भाव में फिर बढ़त नजर आई. शुक्रवार को चांदी 232 रुपये प्रति किलो चढ़कर 68113 रुपये पर पहुंची जबकि, सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 65 रुपये महंगा होकर 48423 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था.

 सोमवार को अगस्त वायदा सोने की कीमत 01.6 फीसदी टूटकर 47,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. आपको बता दें कि सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से करीब आठ हजार रुपये सस्ता है. आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त के महीने में पीली धातु ने अपने ऑल टाइम हाई लेबल को छूने का काम किया था.

वहीं, सितंबर वायदा चांदी की कीमत (Silver Price) पर नजर डालें तो ये आज 0.3 फीसदी फिसल गई. पिछले कारोबारी सत्र में, सोना 400 रुपए या 0.75 फीसदी प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को अगस्त वायदा सोने की कीमत 01.6 फीसदी टूटकर 47,926 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. शुरुआती कमजोरी के बाद यह 0.06 फीसदी यानी 29 रुपये की बढ़त के साथ 47,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया.

यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (2 August 2021 gold rate) को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में दबाव देखा जा रहा है.

आज शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त वायदा सोने के भाव (Gold Price) में 0.16 फीसदी की गिरावट देखी गई. हालांकि, कुछ देर बाद में इसकी हल्की तेजी नजर आई.