सोना-चांदी के रेट मे हुआ ये बड़ा बदलाव , जानकर चौक जाएंगे आप

वहीं 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 47427 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43618 और 18 कैरेट 35714 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

 

धातु 27 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 26 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47618 47350 268
Gold 995 (23 कैरेट) 47427 47160 267
Gold 916 (22 कैरेट) 43618 43373 245
Gold 750 (18 कैरेट) 35714 35513 201
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27857 27700 157
Silver 999 63372 Rs/Kg 63230 Rs/Kg 142 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सर्राफा बाजारों सोना एक बार फिर 48000 की ओर बढ़ रहा है। आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 47618 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। गुरुवार के मुकाबले आज सोना 268 रुपये महंगा हुआ है। अगर चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो आज चांदी 142 रुपये प्रति किलो तेज होकर 63372 रुपये पर खुली।